The first One-day International between South Africa and England has been postponed after one South Africa player tested positive for COVID-19. Cricket South Africa tweeted to confirm the news on Friday.This decision results from a player from the Proteas team testing positive for COVID-19 after the teams' last round of scheduled testing performed on Thursday.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मुकाबला स्थगित करने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था लेकिन मैच के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आपस में मिलकर यह फैसला लिया।
#SAvsENG #ODIpostponed #COVID19